Featured post

Keep a healthy and mature outlook

Wednesday, 5 October 2016

सुबह जल्दी उठने के फायदे


1 दिन की जबर्दस्त शुरुआत – अगर आप सुबह जल्दी उठने की आदत बना लेते हैं तो शीघ्र ही आप अनुभव करेंगे कि आपके दिन की शुरुआत जबर्दस्त तरीके से होने लगी है। आप अद्भुत स्फूर्ति एवं जोश तथा जुनून का अनुभव करेंगे। हर कार्य में आपका मनोबल बढ़ जाएगा। आप खुद ही यह परिवर्तन देखकर हैरान हो जाएंगे।   

2 व्यवस्थित दिनचर्या – हमारी सफलता और असफलता बहुत हद तक हमारी दिनचर्या पर निर्भर करती है। अगर आप सफल और असफल व्यक्ति की जीवनशैली पर प्रकाश डालेंगे तो उन दोनों के बीच सबसे अहम फर्क यह मिलता है कि एक सफल व्यक्ति अपनी दिनचर्या को पूर्ण व्यवस्थित रखते हैं जबकि असफल व्यक्ति में इसका पूर्ण अभाव होता है। अगर आप सुबह जल्दी उठने की आदत डाल लें तो अपनी दिनचर्या को बड़ी आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं। सुबह जल्दी उठने से आपको दिनभर के कार्यक्रम बनाने तथा उसपर अमल करने तथा रणनीति तैयार करने का पर्याप्त समय मिल जाता है। आप अपनी सुविधानुसार अपने सारे कार्यों को उनकी उपयोगितानुसार व्यवस्थित कर योजनाबद्ध तरीके से उन्हें संपादित कर सकते हैं।

3 दिन का अभिवादन – आप सूर्योदय के पहले बिस्तर त्याग दें। नित्यक्रिया से निपटकर घर से बाहर चले आएँ। सुबह के वक्त आस-पास बिखरी प्राकृतिक सौंदर्य को निहारें। ताजी हवा का भरपूर आनन्द मन के बाहर और मन के अंदर एक साथ लें। पक्षियों की चहचहाहट सुने। पूर्व की ओर से उदित हो रहे सूर्य को निहारें, आसमान में बिखरी उसकी लालिमा के सौंदर्य को अनुभव करें। आप देखेंगे कि ऐसा करने से आपका तन और मन एक साथ मदमस्त होकर झुमने लगेगा और आप एक अद्भुत ताजगी का अनुभव करेंगे। खिलती हुई कलियों की तरह आपका भी मन खिल उठेगा। इस प्रकार आप एक नए अहसास के साथ दिन का अभिवादन कर सकते हैं। 

4. आलस्य से मुक्ति – अधिकांश व्यक्ति सुबह के वक्त ही सबसे ज्यादा आलस का अनुभव करता है। सुबह सुबह जब अलार्म बजती है तो ऐसा लगता है कि किसी ने नींद पर अचानक धावा बोल दिया है। अगर पैसों का मोह ना हो तो उसे घर दे बाहर बहुत दूर फेंक दिया जाए। सुबह सुबह बिस्तर छोड़ना दुनिया का सबसे कठिन कामों में से एक लगता है। एक बार यदि आप सुबह जल्दी उठने की आदत बना लेते हैं तो अपने जीवन की आधी समस्या का हल आपने निकाल लिया है। सुबह दो घंटे में आप जितना काम कर लेते है उतना काम आप दिनभर में भी नहीं कर सकते हैं अर्थात आप अपनी प्रगति के रथ दुगुनी गति से आगे की ओर भगा सकते हैं। सुबह जल्दी उठने से आप दिनभर स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।

5. एक कदम आगे – अगर बाकि लोगों से आप एक कदम आगे रहना चाहते हैं तो सुबह जल्दी बिस्तर त्यागने की आदत आपको डालनी ही पड़ेगी। अक्सर देखा गया है कि जो देर तक बिस्तर के साथ चिपके रहते हैं वह खुद को कभी भी तरोताजा महसूस नहीं करते हैं। हर कार्य को वह अनमने ढंग से निपटाकर अपना दिन पूरा करते हैं। आप खुद को अगर इस वर्ग में शामिल पाते हैं तो तुरंत ही सावधान हो जाइए और अपनी आदत को अभी से ही बदलने का दृढ संकल्प कर लीजिए। हां मुझे पता है कि यह कार्य इतना आसान नहीं है परंतु, प्रयास करने में क्या हर्ज है। प्रयास से ही तो हम एक दिन कामयाब होते हैं। कबीर दास ने बड़ी अच्छी बात कही है – करत करत अभ्यास जड़ मति होत सुजान, रसरी आवत जात तै सिल पर परत निशान।   


अगले पोस्ट में सुबह जल्दी उठने के उपाय के बाते में बताया जाएगा। 
           

Sunday, 11 September 2016

टालमटोल की आदत से मुक्ति पाएँ

      हर दिन हम सभी टालमटोल की समस्या से परेशान रहते हैं। कार्यालय का काम हो या घर का काम हम टालते जाते हैं और आगे चलकर यही काम हमारे लिए सरदर्द बन जाता है। फिर हम खुद को कोसने लगते हैं कि आखिर ये काम मैंने पहले ही क्यों नहीं निपटा दिया था। अगर ऐसी समस्या का सामना आप भी करते हैं तो घबराइए मत दुनिया में एकलौता आप ही नहीं हैं जिसके साथ यह समस्या है। दुनिया का हर व्यक्ति प्राय: ऐसी समस्या से अक्सर जूझते हैं। इस समस्या का परमानेंट कोई समाधान तो नहीं है किन्तु अपने प्रयासों द्वारा आप इसे काफी हद तक कम अवश्य कर सकते हैं।

      इस समस्या से निपटना कोई सरल काम नहीं है परंतु, असम्भव भी नहीं है. आप अगर कुछ छोटी-छोटी चीजों को आत्मसात कर लेंगे तो इस समस्या से बहुत हद तक निजात मिल जाएगी. आइए तो जानते हैं इसके लिए आप क्या कर सकते हैं. आप ही नहीं इसका प्रयोग अपने जीवन में मैं खुद करता हूं.

      कार्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें  आपने भी नोटिस किया होगा कि अक्सर हम कामों का टालमटोल तभी करते हैं जब हमारे सामने कोई कठिन अथवा बडा काम होता है. छोटे-छोटे कामों को तो बड़ी आसानी से निपटा देते हैं किंतु, जैसे ही हमारे सामने कोई उलझन पैदा करने वाला काम आता है हम उसे टालने लगते हैं और आगे चलकर वही हमारे लिए सिरदर्द बन जाता है. किसी व्यक्ति ने एक विद्वान से पूछा कि अगर आपको खाने के लिए हाथी दे दिया जाएगा तो आप उसे कैसे खाएंगे. उस विद्वान पुरुष ने बड़ी सहजता से जवाब दिया कि यह तो बहुत सरल है, मैं हाथी को छोटे-छोटे टुकड़े कर खा जाऊंगा. यहां कहने का तात्पर्य यह है कि आप भी अपने जटिल कामों के साथ यही रवैय्या अपना सकते हैं, अर्थात जटिल कामों को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर दें तो वह काम आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा और आप टालमटोल की बुरी आदत से बच जाएंगे. 

      कार्यस्थल के माहौल में बदलाव करेंअगर आपके कार्यस्थल बहुत अस्त-व्यस्त रहता है तो आपके कार्य पर यह बुरा असर डालेगा। इसीलिए सर्वप्रथम आप अपने कार्यस्थल को व्यवस्थित करें। अनावश्यक फाइल अथवा वस्तुएँ वहाँ से हटा दें। कम से कम वस्तुओं को अपने आस-पास रखें जिसके आपका मन भटकाव कम हो जाएगा और आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। पता करें कि आप कार्यस्थल पहुँचकर खुद को ऊर्जावान महसूस करते हैं अथवा वहाँ आपको नींद आने लगती है ? हर व्यक्ति की कार्यक्षमता अगल-अलग समय में बेहतर होती है। कोई सुबह का वक्त बेहतर कार्यक्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं, कोई दोपहर तो कोई रात के वक्त. इसीलिए अपने सुविधानुसार आप समय का चयन करें और कठिन लगने वाले कार्यों को उसी वक्त करने का प्रयास करें जब आप खुद को सर्वाधिक प्रोडक्टिव महसूस करते हैं.
      किसी भी कार्य का डेडलाइन तय करें – किसी कार्य विशेष को हमें करना है यह बात तो हमारे दिमाग में होती है किंतु, कार्य करने की कोई डेडलाइन हमारे पास नहीं होती है और हम उसे अपने सुविधानुसार आगे के लिए टालते जाते हैं. इसीलिए जब भी आपके दिमाग में कोई कार्य करने का विचार आता है तो सर्वप्रथम आप उस कार्य के लिए एक टाइमलाईन के साथ - साथ एक डेडलाइन भी तय कर लें और उसी के अनुरूप अपना कार्य आरम्भ कर दें. अगर कोई दीर्घकालीन कार्य है जिसे पूरा होने में साल भर का समय लग जाएगा तो ऐसे कार्यों को आप छमाही, तिमाही, मासिक, साप्ताहिक और दैनिक लक्ष्य के आधार पर छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर दें. आप केवल दैनिक लक्ष्य पर ही अपना फोकस रखें और इस प्रकार बिना अतिरिक्त परिश्रम के आप अपना आगे के सभी लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.  
      अपनी योजना का प्रचार करें – अक्सर हम किसी कार्य की योजना बनाते हैं और उस योजना को अपने तक ही सीमित रखते हैं। जब उस कार्य से जुड़ी हुई चुनौतियाँ हमारे सामने आती हैं तो हम उस कार्य को करने में टालमटोल करने लगते हैं। इस समस्या से लड़ने का एक आसान-सा उपाय यह है कि आप उस योजना को अपने दोस्तों के साथ, व्हाट्सेप, फेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया में शेयर करें जिससे आप के साथ-साथ आपकी योजना से आपके दोस्त तथा प्रतिद्वंद्वी भी वाकिफ हो जाएंगे। परिणाम यह होगा कि बीच-बीच में आपके दोस्त आपसे उस योजना के बारे में पूछेंगे और प्रतिद्वंद्वी को योजना पूरा नहीं होने पर आपको नीचा दिखाने का एक और साधन मिल जाएगा। इस प्रकार उस योजना को हर हाल में पूरा करने की चुनौती आपके सामने होगी और आप उसके प्रति ज्यादा जागरूक और सतर्क रहेंगे। मेरी पहली किताब अलबेलिया प्रकाशित होने के बाद मैंने अगली किताब लव कनैक्शन पर कार्य आरंभ कर दिया है और इस योजना को अपने दोस्तों के साथ, अपने सहकर्मियों के साथ और आपके साथ भी शेयर कर रहा हूँ, जिससे मैं अपनी इस योजना को पल भर के लिए भी विस्मृत नहीं कर पाऊँगा। इस पुस्तक को अगले साल जून तक प्रकाशित करवाने का मेरा लक्ष्य है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप भी मुझे प्रश्नों के घेरे में ला सकते हैं।
      योजना से संबन्धित व्यक्ति की तलाश करें हम जो भी कार्य आरंभ करते हैं, उससे जुड़े हुए व्यक्ति अर्थात उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर चुके व्यक्ति के बारे में पढ़ें, उससे जुड़ी अधिकाधिक जानकारियाँ हासिल करें और अगर संभव हो तो वैसे व्यक्ति से खुद जाकर मिलें और अपनी योजना से संबन्धित जानकारियाँ प्राप्त करें। अगर आप एक आईएएस अधिकारी बनाना चाहते हैं तो सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर चुके व्यक्ति के साक्षात्कार पढ़ें, उनकी राहों में आने वाली चुनौतियों को जाने और उनसे निपटने के लिए उस व्यक्ति द्वारा अपनाई गई रणनीति को समझें। इससे आपको उस क्षेत्र विशेष की वृहद जानकारी हासिल हो जाएगी और उसके मुताबिक खुद को तैयार करने की मानसिकता खुद ब खुद बन जाएगी।  
      लक्ष्य पर पुनर्विचार करें अगर आप एक लंबी अवधि से किसी कार्य को टालते आ रहे हैं तो इससे यही मतलब निकाला जा सकता है कि आप वर्तमान में जो कार्य कर रहे हैं और आप वास्तव में जो करना चाहते हैं इन दोनों के बीच बड़ा फर्क है। आप उस कार्य को नहीं कर पा रहे हैं जो आप वास्तव में करना चाहते हैं। अगर ऐसी बात है तो आप तुरंत कार्य करना बंद कर दें और कुछ दिनों का उस कार्य से अवकाश ले लें। आप घूमने के लिए किसी मनचाहा जगह चले जाएँ। अवकाश के बाद आप पूरी तरह रिफ्रेश हो जाएंगे फिर आप खुद से चंद सवाल करें – आप वास्तव में क्या चाहते हैं ? उसे हासिल करने के लिए आपको क्या करना चाहिए ? इसके लिए क्या कदम उठाया जाना चाहिए ? क्या आपका वर्तमान कार्य आपको उसी दिशा में आगे ले जा रहा है ? अगर नहीं, तो फिर उसमें क्या बदलाव किया जाना चाहिए ? इस प्रकार के सवालों से आप अपने वास्तविक लक्ष्य को जान जाएंगे और वर्तमान कार्य को अपने लक्ष्य से जोड़ने में मदद मिलेगी। 

आप भी इस ब्लॉग के साथ जुड़े और अपनी व्यक्तित्व विकास की एक नई यात्रा की शुरुआत मेरे साथ करें। व्यक्तित्व विकास से संबन्धित नित नई जानकारियाँ लेकर मैं आपके समक्ष नियमित रूप से उपस्थित रहूँगा। और हाँ, अपनी प्रतिक्रियाओं से आप मुझे अवश्य अवगत कराएं। 
आप ई-मेल करें - pravachanom@gmail.com पर फेसबुक से जुडने के लिए जाएँ https://www.facebook.com/govind.pandit11 । 

शीघ्र ही अपने अगले लेख सुबह जल्दी उठने के फायदे के साथ उपस्थित होऊँगा।  

Monday, 5 September 2016

व्यवस्थित रहने के लिए आज की पाँच बिन्दुएँ


संसार का हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका जीवन पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। उनके सारे कार्य व्यस्थित तरीके से सम्पन्न हो जाए। कोई अंट-संट कोई झोल-झाल नहीं सब कुछ सिस्टमेटिक तरीके से हो। अगर हम ऐसी कामना करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। ऐसा होना भी चाहिए। आखिर हर किसी को समान उन्नति करने का अधिकार है। ऐसा कर पाना हर किसी के वश की बात है। इसके लिए प्रतिदिन हमें इस दिशा में थोड़ा-थोड़ा प्रयास करने की जरूरत है।
आईए बताते हैं कि आप यह प्रयास कैसे कर सकते हैं और अपने जीवन को व्यवस्थित तरीके से कैसे जी सकते हैं
आस-पास के परिवेश को व्यवस्थित करें – यह मानी हुई बात है कि आस-पास के परिवेश का हमारे दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह बात सौ फीसदी सही है। इसे झुठलाया नहीं जा सकता। अगर आप अपने जीवन को व्यवस्थित करने की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं तो पहला कदम अपने आस-पास के परिवेश को व्यवस्थित करने की ओर बढ़ाएँ। कार्य वहीं से आरंभ कर दें अभी आप जहां बैठे या खड़े हैं। आस-पास नजर दौड़ाईए, उन चीजों को देखिए जो अगल-बगल में बेतरतीब पड़ी हुई है। उन्हें उठाईए और उनके उचित स्थानों में रख दीजिए। बस पाँच मिनट का ही तो आपको अपने रूटीन कामों से ब्रेक लेना है। इससे आपको अपने कामों की एकरसता से मुक्ति मिलेगी और साथ ही, एक उद्देश्यमयी ब्रेक भी हो जाएगा।  
हर दिन सिर्फ 15 मिनट चोरी करें – 15 मिनट की चोरी वाली बात जरा अटपटा लग सकती है, किन्तु यह बड़े काम की चीज है। चोरी के लिए सेंध आपको अपने 24 घंटे के कोषागार में ही लगानी है। इसीलिए यह चोरी रिस्कफ्री है। मैं भी अक्सर यह चोरी करता हूँ। वह भी रात में सोने से पहले। घर में, अपने कमरे में अक्सर कई चीजें फिजूल की पड़ी हुई आपको मिल जाएगी जो किसी न किसी रूप में आपकी एकाग्रता को बाधित करती है। रात को बिस्तर पर जाने से पहले बस 15 मिनट का समय किसी तरह चुराईए और उन तमाम चीजों को निपटा दीजिए जो आपके कमरे में फिजूल की पड़ी हुई है। एक दिन में ही उन सारी चीजों को हटाने का प्रयास ना करें। बस घड़ी देख के 15 मिनट का ही समय दें। बाकी चीजों को अगले दिन के लिए छोड दीजिए। धीरे-धीरे यह आपकी आदत में सुमार हो जाएगी।
जरा निर्दयी बने  जिन चीजों को आप लंबे समय से उपयोग करते आ रहे हैं, उनके प्रति लगाव होना स्वाभाविक है। यूजलेस होने के बावजूद भी उन्हें आप घर के किसी कोने में रख देते हैं। उन्हें घर से हटाने में मोह लगता है। ऐसी स्थिति में आपको उन तमाम चीजों के लिए निर्दयी बनना होगा और बड़ी निर्दयता से उसे घर से निकाल फेंकना होगा। ऐसा करने से आप अपने घर और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाकर रख सकते हैं।  
जीवन की दिशा तय करें – आपके जीवन में आनेवाली छोटी-बड़ी समस्याओं का मुख्य कारण आपके अव्यवस्थित दैनिक जीवन है। अगर आप जीवन को एक निश्चित दिशा में ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक सुनियोजित रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। एक पल के लिए आप मान लें कि हमारा जीवन नदी में बहती हुई जलधारा के समान है। जलधारा जो निरंतर बहती हुई आगे बढ़ती जाती है और अंतत: समुद्र में मिल जाती है। अगर हम उस जल का उपयोग अपने खेतों की सिंचाई के लिए करना चाहें तो इसके लिए हमें उस नदी में बांध बनवाकर उसके जलधारा को अपने खेतों तक ले जाने के लिए केनल बनाने होंगे। तभी नदी का वह जल हमारे काम में आएगा। ठीक उसी प्रकार जीवन भी अपनी गति से आगे चलता जाता है। और एक दिन अपना समय पूरा कर नष्ट हो जाता है। अगर हम इस जीवन को किसी खास दिशा में ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीवन की दिशा को मोड़ना होगा। इसके लिए सुनियोजित रणनीति बनाना होगा और उसपर बड़ी सिद्धत के साथ अमल करना होगा। तभी आप अपने जीवन को अपनी मनचाही दिशा में ले जा सकते है।     
हर दिन एक योजना बनाएँ – सुबह उठते ही दिनभर के कामों की एक सूची तैयार करें। उन्हें पूरा करने के लिए योजना बनाएँ। एक ही दिन में ऐसा कर पाना संभव नहीं है। किन्तु, पहले दिन से ही आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आपके मानसिक उलझन कम होने लगेंगे। समय का दुरुपयोग कम होने लगेगा और धीरे-धीरे आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा। कई लोग यह कहते हुए मिल जाएंगे कि योजना बनाकर काम करने लायक हमारे पास ऐसा कुछ है नहीं किन्तु, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि केवल बड़े कामों को ही योजना बनाकर नहीं किया जाता है। हर छोटे कार्यों को भी आप योजनाबद्ध तरीके से कर सकते है जैसे कि बाजार से सामान लाना, कपड़ा धोना, ब्रश करना, नहाना-धोना, साफ-सफाई करना कुछ भी हो सकता है। ऐसा नहीं है कि आप कोई मिसाइल बनाएँगे तभी योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे।

आज की इस यात्रा के साथ आप भी नियमित रूप से Pravachan Once More के साथ जुड़े रहें और अपनी प्रतिक्रिया से मुझे @ pravachanom@gmail.com पर अवगत कराएं और आगामी पोस्ट के लिए अपनी फरमाईश भी मुझे भेज सकते हैं।  

Friday, 2 September 2016

प्रवचन वंस मोर में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।